बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में प्लाज्मा डोनेट करने की नहीं है व्यवस्था, जिला प्रशासन करेगा इंतजाम - जिला प्रशासन करेगी व्यवस्था

सात जिलों के लिए गया में बने कोविड अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट करने की व्यवस्था नहीं है. जिले के इच्छुक प्लाज्मा डोनर चाहकर भी प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पा रहे हैं.

gaya
gaya

By

Published : Sep 9, 2020, 10:48 PM IST

गया: पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. इसके लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है. लेकिन मेडिकल साइंस ने दावा किया है कि कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्ति के प्लाज्मा से ग्रसित व्यक्ति ठीक हो सकता है. मेडिकल साइंस के इस दावे को सरकार खूब प्रचार प्रसार कर रही है. बिहार सरकार प्लाज्मा डोनेट करनेवाले लोगों को प्रोत्साहन राशि भी दे रही है.

बता दें कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बिहार सरकार ने पटना और भागलपुर जिलों में व्यवस्था की है. लेकिन सात जिलों के लिए गया में बने कोविड अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट करने की व्यवस्था नहीं है. जिले के इच्छुक प्लाज्मा डोनर चाहकर भी प्लाजमा डोनेट नहीं कर पा रहे है.

जिला प्रशासन करेगा प्लाज्मा डोनर के लिए व्यवस्था
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले में प्लाज्मा डोनेट करने की व्यवस्था नहीं है. अगर कोई व्यक्ति इच्छुक है तो उनके लिए जिला प्रशासन समुचित व्यवस्था करेगी. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए लाइसेंस को लेकर आवेदन कर दिया गया है. उम्मीद है जल्द ही लाइसेंस मिल जाएगा. तब तक जो लोग इच्छुक है जिला प्रशासन अपने खर्च पर उन्हें पटना भेजेगा. वो प्लाज्मा डोनेट कर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर उसी दिन लौट सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details