बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, अधिकारियों को दिए गए अवश्यक दिशा निर्देश - District administration

डीएम योगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ऐसे दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

जिलाधिकारी

By

Published : Apr 11, 2019, 2:32 PM IST

नालंदा: चुनाव के दौरान पड़ रही रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और मुस्तैद है. रामनवमी जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिहार शरीफ के नगर भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

आम लोगों से भी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने की अपील की गई है. चुनाव को लेकर लगाए गए आदर्श आचार संहिता, धारा 144 को देखते हुए संयमित रूप से पर्व को मनाने की अपील की गई है. इसके साथ ही पर्व के दौरान उन्माद फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.

बैठक करता जिला प्रशासन

डीएम और एसपी ने दिए निर्देश
आयोजित बैठक में डीएम योगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि हर छोटी-छोटी बातों पर नजर रखना प्रशासन का दायित्व है. किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो उसे तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करें और उन मामलों का अपने स्तर पर जांच करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details