बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: धान रोपनी से वंचित किसान खेतों में लगाएंगे मक्के की फसल, बिहार सरकार किसानों को मुफ्त में दे रही है बीज

गया में धान रोपनी के लिए किसानों के बीच बिहार सरकार की ओर से मुफ्त में मक्के के बीज का वितरण किया गया. अब सभी किसान अपने खेतों में मक्के की फसल लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में किसानों को मुफ्त मक्के के बीज का वितरण
गया में किसानों को मुफ्त मक्के के बीज का वितरण

By

Published : Aug 17, 2023, 11:25 AM IST

गया में किसानों को मुफ्त मक्के के बीज का वितरण

गया: बिहार के गया में धान रोपनी से वंचित किसानों के लिए सरकार ने मदद की कवायद शुरू की है. बारिश ना होने की वजह से गया जिला सुखाड़ की चपेट में है. इसी क्रम में बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा आकस्मिक योजना 2023 के तहत किसानों के बीच मुफ्त मक्के के बीज का वितरण किया जा रहा है. बोधगया प्रखंड के किसान भवन के प्रांगण में जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के द्वारा किसानों के बीच मुफ्त मक्के के बीज का वितरण किया गया.

पढ़ें-Gaya News: नई उम्र के किसान अपना रहे पुराने दौर की खेती, PM मोदी की योजना को दे रहे बल

गया में सुखाड़: इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गया में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. अल्प वृष्टि के कारण धान की रोपनी नहीं हो पाई है. इसे लेकर किसानों के बीच मक्के के बीच का वितरण किया जा रहा है. गया जिले में 960 क्विंटल बीज का वितरण किया जाना है, ताकि किसान मक्के की खेती कर सके. धान की रोपनी ना होने की वजह से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी, इसे लेकर सरकार के द्वारा यह पहल की गई है.

"गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में निशुल्क बीज का वितरण किया जाना है. इसी क्रम में बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी और बकरौर पंचायत में बीज का वितरण किया जा रहा है. जिले में 960 क्विंटल बीज का वितरण किया जाना है."-अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, गया

सैकड़ों एकड़ भूखंड पड़ा खाली: वहीं बसाढ़ी पंचायत निवासी किसान बिंदेश्वरी यादव ने कहा कि हमारे पंचायत में सैकड़ों एकड़ भूखंड खाली पड़ा हुआ है. बारिश न होने की वजह से धान की रोपनी नहीं हो पाई है. इसकी वजह से हम लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. हालांकि कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत की पहल पर हमलोगों के बीच मक्के के बीज का वितरण किया जा रहा है.

"बीज के वितरण के लिए हम स्थानीय पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने किसानों की मदद के लिए यह योजना दी है. इस बीज से हमलोग मक्के की खेती करेंगे ताकि हमें फायदा हो. दूसरे किसानों को भी हम लोग प्रेरित कर रहे हैं कि मक्के की खेती कर फसल को उपजाए ताकि उन्हें आर्थिक रूप से फायदा मिले."-बिंदेश्वरी यादव, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details