बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बाणभट्ट सेवा समिति ने किया परिचर्चा का आयोजन

कार्यक्रम के आयोजक बाणभट्ट सेवा समिति के सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर समाज और सरकार की क्या भूमिका है. इसी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समाज और सरकार की भूमिका पर चर्चा

By

Published : Sep 8, 2019, 11:54 PM IST

गया:शहर के अनुग्रह नारायण मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में रविवार को बाणभट्ट सेवा समिति ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समाज और सरकार की भूमिका विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया. जिसमें शहर के प्रसिद्ध शिक्षा क्षेत्र के कई दिग्गज पहुंचे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

बच्चों को मिलनी चाहिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
कार्यक्रम के आयोजक बाणभट्ट सेवा समिति के सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर समाज और सरकार की क्या भूमिका है. इसी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. क्योंकि आज सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन के माध्यम से कई तरह का प्रचार करती है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए. लेकिन हकीकत यह है कि आज बच्चों के पढ़ने-लिखने के बाद भी ही उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है. तो फिर ऐसे में दोषी कौन है.

रंजीत कुमार, सदस्य, बाणभट्ट सेवा समिति

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समाज और सरकार की भूमिका
रंजीत कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समाज कहां है और सरकार कहां है. इनकी भूमिका क्या है और क्या होनी चाहिए. इस विषय पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर जिला स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. आगे आने वाले समय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. ताकि हम अपनी बातों को सरकार तक पहुंचा सकें.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समाज और सरकार की भूमिका पर चर्चा

समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आई गिरावट
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ. रुपेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में गिरावट आई है. इसके लिए क्या सरकार दोषी है, या समाज दोषी है. इन्हीं सब विषयों को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इस परिचर्चा के में जो बातें छनकर आएंगी उससे सरकार को अवगत कराया जाएगा. ताकि बच्चों के लिए शिक्षित समाज का निर्माण कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details