बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः जाप की बैठक में कमेटी गठन और विस्तारीकरण पर हुई चर्चा

कमेटी गठन और विस्तारीकरण को लेकर जन अधिकार पार्टी की बोधगया में बैठक हुई. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

जाप की बैठक
जाप की बैठक

By

Published : Feb 8, 2021, 2:06 PM IST

गया: बोधगया के एक निजी होटल में जन अधिकार पार्टी की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक हुई. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा कि जिस तरह नीतीश चाचा चुनाव के समय प्रखंड स्तर पर आकर कार्यक्रम में शामिल होते हैं. उसी तरह प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए. आज प्रखंड में जनता तमाम समस्याओं से जूझ रही है. लेकिन सरकार अपनी वाहवाही लूटने में लगी हुई है.

किसानों के साथ है पार्टी
इस दौरान उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को मात्र 3 साल का समय अगर दे दिया जाये तो 15 साल बनाम 3 साल हो जाएगा. किसान महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है. केंद्र सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है. यही वजह है कि सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही. जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाता तब तक जन अधिकार पार्टी आंदोलन करती रहेगी. किसानों के मुद्दे पर पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है.

जाप की बैठक

ये भी पढ़ें- आपराधिक घटनाओं को लेकर मोतिहारी में बोले पप्पू यादव, 'लाशों की ढ़ेर पर खड़ी है नीतीश सरकार'

"प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन और विस्तारीकरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें हमारे कार्यकर्ता शामिल हुए हैं." -सुधीर कुमार वर्मा,जिलाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details