गयाः समस्त दिव्यांग जन के बैनर तले आज शहर में दिव्यांग लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी. यह मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कोतवाली चौक तक पहुंचा. इस दौरान दिव्यांग जनों ने कहा, अगर सरकार इजाजत दे तो पाकिस्तान से हम भी लड़ने को तैयार हैं.
जवानों की शहादत पर बोले दिव्यांग- सरकार इजाजत दे तो पाकिस्तान से हम भी लड़ने को तैयार
समस्त दिव्यांग जन के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा यह कायराना हरकत की गई है. इसके खिलाफ शहर के सभी दिव्यांगों में आक्रोश है.
दिव्यांग जनो ने निकाला मार्च
मार्च में अमर शहीद सैनिकों के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए गए. साथ ही इस कायराना हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर आक्रोश जाहिर किया गया.
2 मिनट का मौन रख की प्रार्थना
दिव्यांग जनो ने शहीद स्मारक पहुंच शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा.