बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः शिविर लगाकर लोगों को डिजिटल बैंकिग की दी गयी जानकारी - cyber criminals

गया के पाईबगहा बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से शिविर आयोजित की गयी. इस शिविर के माध्यम से लोगों को वित्तीय लेन-देन संबंधित जानकारियां दी गयी और साइबर अपराधियों से बचने के बारे में बताया गया.

शिविर
शिविर

By

Published : Feb 20, 2021, 8:05 AM IST

गयाः जिले के पाईबगहा बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय और डिजिटल साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शाखा प्रबन्धक निलोत्पल नीलेश के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पटना से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी और साइबर अपराधियों से बचने के लिए जागरूक किया.

ये भी पढ़ें- ई-भंडारण प्रणाली लागू करनेवाला देश का पहला राज्य बना बिहार ,एक क्लिक में मिलेगी जानकारी

डिजिटल बैंकिंग जिंदगी को बनाती है आसान

इस दौरान शाखा प्रबन्धक निलोत्पल नीलेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग लोगों की जिंदगी बेहद आसान व सरल बना देती है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा सबंधी कुछ शंकाओं के कारण काफी ग्राहक डिजिटल बैंकिंग को प्रयोग करने में सकोंच कर रहे हैं. आज सारी दुनिया कैशलेश हो रही है. सिर्फ हमारे देश में लोग डिजिटल बैंकिंग से परहेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक व बैंक के कोई अधिकारी किसी भी परिस्थिति में आपसे आपके खाते की निजी जानकारी नहीं मांगते और ईमेल, एसएमएस या अन्य माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते हैं. अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोग बैंक के नाम पर साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने खून-पसीने की कमाई गवां देते हैं, डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रयोग करते समय एटीएम का पिन किसी को नहीं बताना चाहिए. कोई व्यक्ति बैंक अधिकारी बनकर फोन करके कोई जानकारी मांगे तो उसे कोई जानकारी न दें.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कृषि योजनाओं की दी जानकारी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गयी जानकारी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित कई प्रकार के कृषि ऋण व बैंक के बारे में विस्तार से बताया गया. जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि ऋण लेकर अपना विकास, बच्चों का कैरियर सहित अन्य सुविधाओं को प्राप्त करें और समय पर बैंक का ऋण चुकाएं. ताकि बैंक को भी आपकी मदद करने में कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details