गया: ज्ञान की भूमि गया में किसान अब नए किस्म के गेहूं का इजाद कर खुद से अपनी तकदीर लिख रहे हैं. दरअसल, देश भर में ब्लैक राइस की बहुतायात में खेती होती है. इसके कई औषधीय गुण भी होते हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिले के टिकारी प्रखंड के किसान नया प्रयोग करते हुए ब्लैक, ब्लू और पर्पल रंग के गेंहू की विशेष किस्म की खेती कर रहे हैं.
वाइस प्रिंसिपल की नौकरी छोड़ कर रहे खेती
जिले में इस तरह की नई किस्म के फसल की खेती करने वाले किसान आशीष कुमार ने ईटीवी भारत संवादादता से बात करते हुए बताया कि वे छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल की नौकरी छोड़ विशेष प्रजाति के तीन रंगों के गेंहू की खेती कर रहे हैं. इस गेंहू में सामान्य गेंहू से ज्यादा औषधीय गुण होते हैं. प्रायोगिक खेती के तौर पर की जा रही इस खेती की चर्चा काफी बढ़ गई है, जिस वजह से आसपास के लोग इस फसल को देखने को आ रहे है.
'कम मेहनत में ज्यादा आय'
आशीष कुमार ने बताया कि संपन्न जीवन छोड़कर किसानी में आया हूं, गांव-घर के लोगों से मिल रहा हूं. उन्होंने कहा कि पिताजी एयरफोर्स से रिटायर होकर आए, उन्होंने खेती को चुना. मेरे दादाजी भी बीजों और फसलों पर रिसर्च किया करते थे. अपने पुरखों को देखकर मैंने फैसला किया मुझे खेती करनी है. इस खेती में पारंपरिक गेहूं के मुकाबले उतनी ही लागत और मेहनत में ज्यादा आय वाली खेती कर रहा हूं. बरसात के समय में काले रंग के चावल की खेत की थी. इस बार तीन विभिन्न रंगों के गेंहू की खेती कर रहा हूं, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.