बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP RS भट्टी दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे, अपराध नियंत्रण को गंभीरता से लेने का निर्देश - दो दिवसीय दौरे पर गया में डीजीपी आरएस भट्टी

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी दो दिवसीय दौरे के क्रम में गया में हैं. इस दौरान उन्होंने मगध प्रक्षेत्र के तमाम अलाधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही रामनवमी के दौरान हुई झड़प को लेकर भी डीजीपी ने जानकारी दी.

dgp rs bhatti in gaya on two day tour
dgp rs bhatti in gaya on two day tour

By

Published : Apr 13, 2023, 6:10 PM IST

गया:डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के गया पहुंचे हैं. डीजीपी दो दिनों के गया दौरे पर हैं. जानकारी के अनुसार गया में इन्होंने मैराथन समीक्षा बैठक की, जिसमें अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना, जनता के साथ पुलिस के मजबूत संबंध आदि शामिल हैं. अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है.

पढ़ें-Bihar News: नालंदा में हिंसा के बाद DGP ने संभाला मोर्चा, घुड़सवार और फौजी दस्ता का फ्लैग मार्च.. 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद

डीजीपी ने की मैराथन बैठक:डीजीपी आर एस भट्टी ने हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में मगध प्रक्षेत्र समेत कई अन्य जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हुए. मगध प्रक्षेत्र के गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा के अलावा कुछ और जिलों के एसएसपी-एसपी बैठक में शामिल हुए. डीजीपी ने क्रमवार तरीके से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान से विधि व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी हासिल की और फिर विशेष तौर पर निर्देशित किया है.

अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता:डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने बैठक में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता के तौर पर लेने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया. गया स्थित आईजी कार्यालय में डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने घंटों समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी पद संभालने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे हैं. गया पहुंचने के बाद उन्होंने हाई लेवल मीटिंग की.

डब्बू गांव में हुई घटना की ली जानकारी:जानकारी के अनुसार रामनवमी में गया जिले के चाकन्द थाना अंतर्गत डब्बू गांव में हुए घटना की जानकारी डीजीपी ने ली. दरअसल रामनवमी जुलूस की शोभायात्रा गुजरने के दौरान इस गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था और जमकर रोड़ेबाजी हुई थी. इस मामले पर मुख्यालय कड़ी नजर रख रहा था. माना जा रहा है, कि इस मामले को लेकर डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने जानकारी हासिल की है. वहीं, कई और बड़ी घटनाओं को लेकर भी डीजीपी ने जानकारी हासिल की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details