गया: बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में सैलानियों के आने की तादाद घट गई है. पर्यटन स्थल होने के कारण बोधगयामेंदेशी-विदेशी सैलानी आते रहते हैं. अमूमन फरवरी-मार्च में श्रीलंका से आने वाले सैलानियों की संख्या काफी रहती थी, लेकिन सोमवार को बोधगया महाबोधि मंदिर और 80 फुट बुद्ध की प्रतिमा में पूजा-अर्चना करने वाले सैलानियों की संख्या शून्य हो गई है.
कोरोना का असर: विदेशी पर्यटकों में आई भारी कमी, मंदिरों के पास पसरा सन्नाटा
कोरोना वायरस को लेकर गया के महाबोधि मंदिर में पर्यटकों की भीड़ कम हो गई है. कोरोना वायरस के कारण लोगों में डर का माहौल बन गया है.
हालांकि महाबोधि मंदिर के पास अस्थाई मेडिकल कैम्प की भी व्यवस्था की गई है. मेडिकल कैम्प के पास मौजूद डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की जांच करने के लिए यह व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार कई देश से आने वाले पर्यटकों को बीजा पर रोक लगा दी गई है और जो भी यहां विदेशी रुके थे, वे भी वापस जा रहे हैं.
सैलानियों में आई कमी
बता दें कि बोधगया पर्यटन स्थल होने के कारण कई देशों के देशी-विदेशी सैलानी यहां आते थे. फरवरी-मार्च में बोधगया में थाईलैंड, जापान, श्रीलंका और अन्य देशों से काफी संख्या में से विदेशी सैलानी आते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण सन्नाटा पसरा है.