गया: बिहार के गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के सुदूर इलाके में विकास का बयार नहीं दिखता है. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र परसावा गांव के दलित बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. सुशासन के 15 साल की सरकार में दलित बस्ती में एक भी इंसान को पक्का मकान नहीं बना. ग्रामीण कहते है कि मिट्टी के मकान में रहने में डर लगता है.
वजीरगंज के जनता नाराज
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है. चुनावी रण में हर राजनीति दल में अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार रहे है. चुनाव की तिथियों का घोषणा होते ही संभावित प्रत्याशी और विधायक अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे है. नेताओं के चुनाव जनसंपर्क से वजीरगंज विधानसभा की जनता नाराज है. जनता ने कहा जिस तरह से कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाता है.उसी तरह भ्रष्ट नेताओं से बचाव के लिए पूरे चुनाव सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे.