बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः कोरोना को हराकर लौटे डिप्टी मेयर का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना का मात देकर लौटे डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. गया कॉलेज मोड़ से लेकर स्टेशन रोड तक समर्थकों की भीड़ लगी रही.

gaya
gaya

By

Published : Jul 8, 2020, 10:02 AM IST

गयाः नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे गई. अस्पताल से घर लौटने क्रम में समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्हें फूल-माला से लाद दिया गया. गया कॉलेज मोड़, गेवाल बिगहा, काशीनाथ मोड़, स्वराजपुरी रोड और स्टेशन रोड पर उनका स्वागत किया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
हालांकि अपने नेता के स्वस्थ होकर लौटने की खुशी में समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. जगह-जगह भीड़ लगाकर लोगों ने डिप्टी मेयर को घेर लिया. गया कॉलेज मोड़ से लेकर स्टेशन रोड तक भीड़ लगी रही. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.

डिप्टी मेयर के स्वागत में जुटी भीड़

परिवार, अंग रक्षक और चालक भी थे संक्रमित
मौके पर मौजूद मेयर गणेश पासवान ने बताया कि डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई. इसे लेकर समर्थकों में काफी खुशी है. जगह-जगह लोग डिप्टी मेयर का स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी मोहन श्रीवास्तव शहर में काफी सक्रिय थे. लोगों की समस्याओं को दूर करने में जुटे रहे. इसी दौरान वे संक्रमण की चपेट में आ गए थे.

देखें रिपोर्ट.

बता दें कि डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य, अंग रक्षक और चालक भी संक्रमित हो गए थे. बोध गया स्थित आइसोलेशन वार्ड में सभी का इलाज चल रहा था. इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details