बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नगर निगम के डिप्टी मेयर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हुए होम क्वारंटीन

गया जिले के नगर निगम उप मेयर सह कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे नगर निगम कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक हड़कंप मचा हुआ है.

नगर निगम के डिप्टी मेयर पाए गए कोरोना पॉजिटिव.
नगर निगम के डिप्टी मेयर पाए गए कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jun 21, 2020, 10:09 PM IST

गया:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रविवार को गया नगर निगम उप मेयर सह कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव का ट्रूनेट मशीन से जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है. जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें उनके निजी आवास में होम क्वारंटीन किया गया है.

पिछले कुछ दिनों से था जुकाम
दरअसल गया नगर निगम के उप मेयर मोहन श्रीवास्तव पिछले कुछ दिनों से जुकाम और बुखार से पीड़ित थे. उन्होंने खुद पहल करते हुए कोरोना जांच करवायी. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रूनेट मशीन द्वारा उनके सैंपल की जांच हुई. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ट्रूनेट मशीन से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उप मेयर को होम क्वारंटीन किया गया है.

नगर निगम के डिप्टी मेयर पाए गए कोरोना पॉजिटिव
डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने दी जानकारीइस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया किउप मेयर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर होम क्वारंटीन के लिए सारी व्यवस्था को देख संतुष्ट होकर उन्हें होम क्वारंटीन होने की अनुमति दी है. उनका सैंपल जांच के लिए पटना के आरएमआरआई भेजा गया है. वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ किया जाएगा.शुरू होनेवाला है प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम गौरतलब है कि 22 जून से शहर के सभी वार्डो में नगर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. लेकिन, उप मेयर के कोरोना संक्रमित होने से यह कार्यक्रम टलने का उम्मीद है. हालांकि उप मेयर का कोरोना संक्रमित होने से नगर निगम कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details