बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश हत्याकांड के सवालों पर बोलीं डिप्टी सीएम- थोड़ा समय दीजिए जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी - Deputy Chief Minister Renu Devi reached Gaya

बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम पुलिस का बचाव करती नजर आईं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस काफी सक्रिय है.

Deputy CM in Gaya
Deputy CM in Gaya

By

Published : Jan 21, 2021, 6:23 PM IST

गया: बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गया पहुंची. वहीं बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांडपर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम पुलिस का बचाव करती नजर आईं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस काफी सक्रिय है. अपराधी आकाश या पाताल में रहे उनका पता करके उसे गिरफ्तार कर रही है.

डिप्टी सीएम ने बिहार पुलिस का किया बचाव
डिप्टी सीएम ने जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की घटना और रूपेश हत्याकांड में बिहार पुलिस की बचाव किया. वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया को सरकार के अच्छे काम के लिए शाबाशी देनी चाहिए.

'हत्या कौन करता है, क्या करता है. लेकिन जब करता है तो तुरंत पकड़ा जाता है. दो से तीन दिन में पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. बिहार की पुलिस काफी सक्रिय है. अगर कोई भी कांड करता है तो उसके बचने की गुंजाइश नहीं है. अपराधी आकाश या पाताल में हो उसे पकड़कर सजा दिलायी जाएगी.' -रेणु देवी, डीप्टी सीएम बिहार.

देखें वीडियो
डिप्टी सीएम कामीडिया को सलाह
वहीं रूपेश हत्याकांड मामले में उपमुख्यमंत्री ने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे, थोड़ा समय दीजिए. धीरे धीरे हत्याकांड के राज से पर्दा खुलता जाएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. उसे सरकार के सकारात्मक कामों पर शाबाशी भी देना चाहिए और जहां गलती हो उसे उजागर करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details