बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में भी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन - भूमि लेटन प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के बैनर तले गांधी मैदान धरना स्थल के पास सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया गया. मुख्य सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Feb 25, 2021, 3:01 PM IST

गया:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के बैनर तले गांधी मैदान धरना स्थल के पास सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया गया. मुख्य सड़कों पर राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस मौके पर श्रमिक नेता अनिल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ललन प्रजापति और महासचिव शत्रुघन राय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी ने चलाई गोली, भाई समेत 2 लोग घायल

'दिन-प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जो सहनशीलता से बाहर होने जा रही है. लगातार बढ़ रही कीमतों से हम सभी काफी पीड़ित हो रहे हैं और आर्थिक स्थिति हर दिन कमजोर होती जा रही है. पूरा देश इस समय महंगाई की मार झेल रहा है. देश कोरोना काल से गुजर रहा था. ऐसे में कीमतें बढ़ने से लोग मरणासन्न की स्थिति में आ गए हैं. इसी को देखते हुए बढ़ रही कीमतों के विरोध में सड़क पर भूमि लोटन प्रदर्शन कर रहे हैं.'- अनिल श्रीवास्तव, श्रमिक नेता

सड़क पर लेटकर प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के विरोध में राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के बैनर तले गांधी मैदान धरना स्थल के पास सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया गया. मुख्य सड़कों पर राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेटकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. श्रमिक नेता ने कहा कि देश के मुखिया को इसकी चिंता नहीं है. पेट्रोल डीजल और रसोई गैस का दाम बढने से हर आदमी प्रभावित है. हर घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details