गया: नीतीश कुमार की नई टीम में पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार को शामिल नहीं करने पर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. गया नगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार जीत हासिल करने वाले प्रेम कुमार को नीतीश सरकार के 14 मंत्रियों की टीम में जगह नहीं मिली है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार में जब भी एनडीए की सरकार बनी है, प्रेम कुमार मंत्रिमंडल में शामिल रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें नहीं देखकर दुख हुआ है.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला था. एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एनडीए में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन उसमें प्रेम कुमार शामिल नहीं थे.