बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से खौफ: गया में बढ़ी मास्क की डिमांड, बाजारों में शॉर्टेज - चार गुने दाम पर मिल रहा मास्क

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सभी लोग मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में मास्क की मांग बढ़ जाने से मार्केट में अब मास्क की शॉर्टेज हो गई है.

gaya
gaya

By

Published : Feb 22, 2020, 8:03 AM IST

गयाः कोरोना वायरस से देश विदेश में डर का माहौल है. इसका असर मास्क की बिक्री पर भी पड़ रहा है. बोधगया अंतराष्ट्रीय स्थल होने की वजह से यहां देश विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. ऐसे में यहां मेडिकेटेड मास्क की अधिक बिक्री होने की वजह से मास्क की शॉर्टेज हो गई है. इससे अब बाजारों में मास्क चार गुने से अधिक दामों पर मिल रहे हैं.

नहीं मिल रहा मास्क
गया में भी तीन कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. अमूमन इस धूल भरे मौसम में लोग मास्क लगाते थे. लेकिन अब कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सभी लोग मास्क लगा रहे हैं. इस संबंध में मम्मी जी ट्रस्ट के सचिव मुन्ना कुमार ने बताया कि मैं अपने स्कूल के बच्चों के लिए मास्क खरीदने आया था. कई दुकानों में ढूंढने के बाद भी मास्क नहीं मिल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

चार गुने दाम पर मिल रहा मास्क
सचिव मुन्ना कुमार ने कहा कि एनजीओ, समाजिक संगठन और सरकार को आगे आकर लोगों को मास्क उपलब्ध करवाना चाहिए. मेडिकेटेड मास्क नहीं मिलने सेलोग साधारण मास्क लगा रहे हैं. बोधगया में सभी तरह के मास्क के दाम बढ़ चुके हैं. ग्राहक राकेश ने बताया कि पहले मेडिकेटेड मास्क 40 रुपये में मिलता था अब 140 रुपये में मिल रहा है. वहीं साधारण मास्क 10 रुपये में मिलता था वो अब 40 से 50 रुपये में मिल रहा है. यहां मास्क का स्टॉक खत्म हो गया है.

'मास्क वितरण की नहीं है कोई योजना'
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार ने फोन पर बताया कि आम नागरिकों के बीच मास्क वितरण करने की स्वास्थ्य विभाग की अबतक कोई योजना नहीं है और न हीं कोई आदेश आया है. बता दें कि बोधगया के आसपास के होटल, स्कूल और विभिन्न संस्थाओं में मास्क का प्रयोग ज्यादा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details