बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: TPC संगठन के नाम पर मांगी गई लेवी, सड़क निर्माण का काम हुआ ठप - अपराधियों ने लेवी की मांग की

गया में सड़क निर्माण करा रहे संवेदक से अपराधियों ने नक्सली संगठन के नाम लेवी की मांग की है. जानिए क्या है पूरा मामला...

अपराधियों ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग की
अपराधियों ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग की

By

Published : Apr 26, 2021, 2:26 PM IST

गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र में सड़क निर्माणका कार्य कर रहे संवेदक से लेवी मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने टीपीसी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग की है. हालांकि पुलिस यह भी जांच करने में जुटी है कि लेवी मांगे जाने के पीछे नक्सली संगठन का हाथ है, या किसी उत्पाती गैंग का.

ये भी पढ़ें-रोहतास: सड़क निर्माण के दौरान डंपर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

संवेदक से अपराधियों ने मांगी लेवी
जानकारी के अनुसार, कोंच थाना क्षेत्र के चतुरी बिगहा, सीता बिगहा होते हुए खैरा एसएच तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क पक्कीकरण का कार्य संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा है. बीते रविवार को सीता बिगहा तथा अदवई बिगहा के बीच सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था.

रविवार दोपहर अचानक तीन बाइक पर 6 लोग सवार होकर आए. सभी के हाथों में पिस्टल था. पिस्टल से फायर कर काम को बंद करवा दिया गया और मुंशी वीरेन्द्र यादव के पास से 25 हजार रुपये छीन लिए.

ये भी पढ़ें-तिलक समारोह से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर ही मौत

टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग
इसके बाद अपराधियों ने जेसीबी ड्राइवर श्रवण कुमार और खलासी बसंत चौहान से मोबाइल ले लिया. मारपीट और धमकी देते हुए कहा कि कार्य बंद रहेगा. अगर कार्य को शुरू किया तो मशीन को जला देंगे और जान से मार देंगे. हथियारबंद लोगों ने तृतीय कमिटी टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details