गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र में सड़क निर्माणका कार्य कर रहे संवेदक से लेवी मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने टीपीसी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग की है. हालांकि पुलिस यह भी जांच करने में जुटी है कि लेवी मांगे जाने के पीछे नक्सली संगठन का हाथ है, या किसी उत्पाती गैंग का.
ये भी पढ़ें-रोहतास: सड़क निर्माण के दौरान डंपर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
संवेदक से अपराधियों ने मांगी लेवी
जानकारी के अनुसार, कोंच थाना क्षेत्र के चतुरी बिगहा, सीता बिगहा होते हुए खैरा एसएच तक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क पक्कीकरण का कार्य संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा है. बीते रविवार को सीता बिगहा तथा अदवई बिगहा के बीच सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था.