बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : पानी की तलाश में भटका हिरण कुएं में गिरा, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के गया में हिरण पानी की तलाश में गांव में पहुंच गया. इस दौरान वह कुएं में गिर गया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने हिरण को बाहर निकालने के बाद जंगल में छोड़ दिया.

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 4:06 PM IST

देखें किस तरह हिरण को बाहर निकाला गया.

गया : बिहार के गया में पानी की तलाश में भटका एक हिरण कुएं में जा गिरा. हिरण काफी देर तक कुएं में इधर-उधर घूमता रहा. इस बीच ग्रामीणों ने हिरण को कुएं में गिरा देखा, तो इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई. यह मामला गया जिले के इमामगंज थाना के क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें - Bihar News: गया में पानी की तलाश में पहुंचा हिरण, कुत्ते को भौंकता देख कुएं में जा गिरा...

गया में कुएं में फंसा हिरण :जानकारी के अनुसार, इमामगंज थाना अंतर्गत बड़का कराशन गांव के आबादी वाले इलाके में एक भटकता हुआ हिरण आया और पानी की तलाश में कुएं में जा गिरा. हिरण काफी देर तक कुएं में इधर-उधर घूमता रहा. इस बीच ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी, तो इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई.

वन विभाग की टीम ने हिरण को बाहर निकाला :सूचना मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर कुलदीप चौहान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम बड़का कराशन गांव में पहुंची. वन विभाग की टीम ने कुएं से हिरण को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. काफी देर के प्रयास से हिरण को निकाला गया और उसे जंगल की ओर छोड़ दिया गया. इस मौके पर वनरक्षक नीतीश कुमार, मिथिलेश कुमार, रवि रंजन कुमार, किरण राम आदि मौजूद थे.

पानी की तलाश में गांव की ओर चले आते हैं :गौरतलब हो कि पानी की तलाश में ऐसे जानवर गांव की ओर चले आते हैं. यही वजह है कि आए दिन इस तरह से हिरण के गांव की ओर चले आने के मामले आते रहे हैं. पानी की तलाश में ये हिरण गांव की ओर चले आते हैं और मुश्किल में फंस जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details