गया:बिहार के अनुसुचित जाति और जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन (SC ST Minister Santosh Kumar Suman ) ने जहरीली शराब से मौतपर बड़ा बयान दिया है. जिसे कई लोग अजीबोगरीब बयान भी मान रहे हैं. दरअसल जिले में एक कार्यक्रम के दौरान एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन से पत्रकारों ने सिवान में जहरीली शराब से मौत मामले पर सवाल किया. जिस पर उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत की छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है. इस ओर सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. कई लोगों को इस मामले में छापेमारी के बाद गिरफ्तार भी किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा विधायक ने CM नीतीश को दी 'प्रायश्चित यात्रा' पर जाने की सलाह, जानिये वजह
सरकार कर रही दंडित: गया के डोभी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि सरकार शराबबंदी को सफल करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार के मुखिया नीतीश कुमार भी अपने समाधान यात्रा में शराबबंदी को लेकर कई तरह की बातें बता चुके हैं. इसके बावजूद भी लोग शराब का सेवन करते हैं. सरकार लगातार पुलिस कर्मियों से छापेमारी करवाते हुए शराब लदे वाहनों के साथ ही चालक या फिर तस्कर को भी गिरफ्तार करती है.