बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : 24 घंटे बाद SDRF ने फल्गु से निकाला शव, दोस्तों के साथ स्नान करने गया था किशोर - ईटीवी भारत बिहार

गया के फल्गु नदी में डूबे एक किशोर का शव 24 घंटे बाद बरामद किया गया. एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकाला. आगे पढ़ें पूरी खबर...

falgu Etv Bharat
falgu Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 10:27 PM IST

गया : बिहार के गया में फल्गु नदी में स्नान करने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद किया है. वह अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने को गया था. किंतु नहाने के क्रम में वह डूब गया. उसके बाद उसका कोई टोह नहीं मिल रहा था. गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें - गया: नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

24 घंटे बाद शव नदी से बरामद :जानकारी के अनुसार, गया जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत केंदुई घाट के समीप फल्गु नदी में स्नान करने के लिए संजय मांझी का 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अपने चार दोस्तों के साथ स्नान करने को गया था. स्नान करने के क्रम में नीतीश डूब गया और फिर उसका कोई पता नहीं चल रहा था. इस तरह की जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी बरामदगी के लिए कार्रवाई कर रही थी.

SDRF ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया शव :बुधवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय तैराक लगातार नदी में किशोर का पता कर रहे थे, लेकिन कुछ नहीं पता चल पा रहा था. गुरुवार को भी एसडीआरएफ और स्थानीय तैराक खोजबीन करते रहे. इसी क्रम में नीतीश का शव बरामद हुआ. माना जा रहा है, कि नदी में बने गड्ढे में वह जा फंसा था.

मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम :वहीं, मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 16 वर्षीय किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

बेतरतीब खनन से बन गए हैं गड्ढे :जानकारी हो, कि केंदुई घाट के समीप बालू का अवैध उत्खनन बेतरतीब तरीके से किया जाता रहा है. यही वजह है, कि नदी में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और यह खतरनाक साबित हो रहा है. फल्गु में बुधवार को पहली बार पानी आया था और इस तरह की घटना घटी है. वहीं, शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रतर ककार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details