गया(टिकारी):जिले के टिकारी थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की खबर इलाके में सनसनी की तरह फैल गई. पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शव बरामदगी की खबर फैलते ही आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
टिकारी: पईन से बरामद हुआ अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - अज्ञात शव बरामद
गया के टिकारी स्थित पईन से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. शव बरामदगी के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले पर टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह नशे की हालत में पईन में गिर जाने से मौत का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. इस क्रम में आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ जारी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग के पंद्रह माइल के समीप पईन से युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 माइल स्थित प्रिंस कोचिंग सेंटर के पास स्थित पईन पर बने पुल के समीप आने जाने वाले लोगो ने पानी में शव देखा. घटना की सूचना टिकारी थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची टिकारी थाना की पुलिस ने शव को पईन से बाहर निकलवा कर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है.