गया: शहर में ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी के गायब अधिकारी का शव बरामद किया गया. अधिकारी का शव गया पंडित दीनदयाल रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास बरामद किया गया. इसके बाद सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गया बोधगया मुख्य सड़क मार्ग के पहाड़पुर गांव के स्थित ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी के अधिकारी कैप्टन जगतार सिंह के रूप में की गई है.
सासाराम रेलवे स्टेशन के पास मिला शव
ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी के अधिकारी कैप्टन जगतार सिंह हरियाणा के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कैप्टन जगतार सिंह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामधनपुर मोहल्ले में अपनी कार से आए थे. इसके बाद से वे गायब थे. ओटीए के कमांडेंट ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी.