बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: सासाराम रेलवे स्टेशन के पास मिला गायब OTA अधिकारी का शव - ओटीए अधिकारी की मौत

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि ओटीए के कमांडेंट ने अधिकारी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके आधे घंटे बाद कैप्टन जगतार सिंह का शव सासाराम रेलवे स्टेशन पर मिला.

gaya
gaya

By

Published : Dec 28, 2020, 6:33 PM IST

गया: शहर में ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी के गायब अधिकारी का शव बरामद किया गया. अधिकारी का शव गया पंडित दीनदयाल रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास बरामद किया गया. इसके बाद सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गया बोधगया मुख्य सड़क मार्ग के पहाड़पुर गांव के स्थित ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी के अधिकारी कैप्टन जगतार सिंह के रूप में की गई है.

सासाराम रेलवे स्टेशन के पास मिला शव
ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी के अधिकारी कैप्टन जगतार सिंह हरियाणा के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कैप्टन जगतार सिंह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामधनपुर मोहल्ले में अपनी कार से आए थे. इसके बाद से वे गायब थे. ओटीए के कमांडेंट ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी.

एसएसपी राजीव मिश्रा

"हमें ओटीए के कमांडेंट ने कैप्टन जगतार सिंह के गायब होने की सूचना फोन करके दी थी. इसके आधे धंटे बाद ही उनका शव सासाराम रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया. परिवार वालों की तरफ से अभी किसी तरह की कोई आशंका नहीं जताई गई है."- राजीव मिश्रा, एसएसपी

सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
मामले की जानकारी कैप्टन जगतार सिंह के परिजनों को दी गई है. परिजन ओटीए अधिकारी की मौत को लेकर अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि अभी घटना के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details