गया: जिला के खिजरसराय के सरैया बधार स्थित ईंट भट्ठे के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है. शव की पहचान उतरावां के 25 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.
गया के खिजरसराय क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी - गया पुलिस
गया के खिजरसराय क्षेत्र में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मौके ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक सुबह दस बजे से ही गायब था. वो गांव में किराना की दुकान चलाता था. ग्रामीणों के अनुसार उसे अंतिम बार पड़ोस के गांव पंडित बिगहा के एक युवक के साथ देखा गया था. फिर शनिवार की रात में उसका शव मिलने की खबर मिली. शनिवार की देर रात तक शव को रखकर ग्रामीणों ने हंगामा किया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गांव में तनाव की स्थिति देखते हुएपुलिसगांव में कैम्प कर रही है.