बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड सीमा पर मिला कंकालनुमा शव, सीमा विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस - हत्या की आशंका

सीओ और अमीन ने बताया कि यह सीमा इमामगंज थाना क्षेत्र में आती है. जिसके बाद इमामगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई. कंकालनुमा शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

gaya
gaya

By

Published : Jun 29, 2020, 8:06 PM IST

गयाः जिले में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का कंकालनुमा शव बरामद किया गया है. जिसके बाद घंटों सीमा विवाद को लेकर ड्रामा चला. मामला इमामगंज थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा पर रानीगंज से प्रतापपुर जाने वाली सड़क का है.

घंटों पड़ा रहा शव
दरअसल बिहार के इमामगंज और झारखंड के प्रतापपुर थाना की पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर घंटों शव वहीं पड़ा रहा. इमामगंज पुलिस का कहना था कि वह एरिया झारखंड का है. वहीं, झारखंड पुलिस का कहना था कि घटना इमामगंज थाना क्षेत्र की है. जिसके बाद सीओ और अमीन का बुलाया गया.

शव मिलने के बाद स्थानीय

छानबीन में जुटी पुलिस
सीओ और अमीन ने बताया कि यह सीमा इमामगंज थाना क्षेत्र में आती है. जिसके बाद इमामगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई. कंकालनुमा शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

मिला कंकालनुमा शव

72 घंटे तक थाने में रखा जाएगा शव
इमामगंज थानध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमा पर एक युवक का कंकालनुमा शव मिला है. जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक थाने में रखा जाएगा.

हत्या की आशंका
पंकज कुमार ने बताया कि 72 घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है युवक की हत्या करके फेंक दिया गया गया है. थानध्यक्ष ने कहा कि मृतक की पहचान होने के बाद ही घटना की जानकारी मिल पाएगी. बता दें कि इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details