बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्ल्ड बेल्ट रेसलिंग चैम्पियनशिप में गया के दत्तात्रेय ने जीता ब्राॅन्ज मेडल, फाइनल में दो देशों के पहलवानों को धूल चटाया - किर्गिस्तान में दत्तात्रेय ने जीता कांस्य पदक

वर्ल्ड बेल्ट रेसलिंग चैम्पियनशिप (World Belt Wrestling Championship) में गया के दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने किर्गिस्तान में हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है.

दत्तात्रेय उर्फ मोनू महाबली
वर्ल्ड बेल्ट रेसलिंग चैम्पियनशिप

By

Published : Apr 21, 2022, 7:50 AM IST

गयाः बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र रानीगंज के रहने वाले दत्तात्रेय उर्फ मोनू महाबली (Dattatreya From Gaya Won Bronze Medal) ने किर्गिस्तान में वर्ल्ड बेल्ट रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. दतात्रेय ने इस अहम मुकाबले में किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के रेसलरों को पराजित कर ये कीर्तिमान हासिल किया. इसके बाद किर्गिस्तान में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के प्रेसिडेंट ने उन्हें किर्गिस्तानी टोपी देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंःशास्वत पुरस्कार से नवाजी गई महिला कुश्ती पहलवान अन्नू गुप्ता, कुश्ती में जीते हैं 13 गोल्ड मेडल

किर्गिस्तान में थी वर्ल्ड बेल्ट रेसलिंग प्रतियोगिताः जानकारी के मुताबिक किर्गिस्तान में 16 अप्रैल को वर्ल्ड बेल्ट रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. 13 अप्रैल को दतात्रेय किर्गिस्तान गए थे. किर्गिस्तान में कजाकिस्तानी और किर्गिस्तानी पहलवानों को दत्तात्रेय ने पराजित किया. हालांकि इन पहलवानों को हराने के बाद वे इरान के पहलवान से हार गए. इस कारण उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, अपने पुत्र के ब्राॅन्ज मेडल मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. जिले में दत्तात्रेय के कांस्य पदक जीतने की काफी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ेंःवर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप : पूरे देश की निगाहें आज होंगी दीपक पुनिया पर, लगाएंगे गोल्ड पर दांव

जीतनराम मांझी ने बढ़ाया था हौंसलाः किर्गिस्तान जाने से पहले गया के जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दत्तात्रेय से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया था और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी थी. इधर विजेता के पिता जनार्दन विश्वकर्मा ने कहा कि दतात्रेय की इस उपलब्धि से हम सभी गौरवान्वित हैं. इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए उसने कठोर परिश्रम किया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details