बिहार

bihar

ETV Bharat / state

International Buddhist Festival 2023: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन नृत्यांगना प्राची पल्लवी ने जीता लोगों का दिल

बिहार के बोधगया में International Buddhist Festival का आयोजन किया गया है. गया में कालचक्र मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन देशी-विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. इस आयोजन में थाईलैंड और श्रीलंका के कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति की. पढ़ें पूरी खबर...बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी की इस बेटी की प्रस्तुति देख लोगों ने खूब बजाई तालियां.

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव

By

Published : Jan 29, 2023, 2:33 PM IST

नृत्यांगना प्राची पल्लवी ने जीता लोगों का दिल

गया:बिहार के अंतराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है. कालचक्र मैदान के इस आयोजन में सुर-ताल-लय, गीत-संगीत और नृत्य की ऐसी प्रस्तुति देखने के लिए लोग घंटों तक खड़े रहे और काफी खुश दिखे. इस कार्यक्रम में 11 वर्षीय नृत्यांगना प्राची पल्लवी साहू ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस नृत्य को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. इसके अलावा थाईलैंड और श्रीलंका के कलाकारों ने भी काफी अच्छी प्रस्तुति दी है. वहीं इस ठंड के मौसम के बावजूद कई दर्शकों ने रातभर कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर लग सकती है मुहर


बौद्ध महोत्सव में कई कार्यक्रमों का आयोजन: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया के कालचक्र मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन देशी- विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दी. एक से बढ़कर एक कलाकारों की प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे. वही 11 वर्षीय नृत्यांगना प्राची पल्लवी साहू के नृत्य को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. इसके अलावा थाईलैंड और श्रीलंका के कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति की. इस ठंड के मौसम के बावजूद दर्शक देर रात तक कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठाते रहे. इस मौके पर कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु, प्रशासनिक अधिकारी एवं हजारों की संख्या में आसपास के लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुति को घंटेभर देखा.

नृत्यांगना प्राची पल्लवी को मिली सराहना:इस आयोजन स्थल पर आईपीएस अधिकारी अनुसुईया रण सिंह साहू की 11 वर्षीय बेटी नृत्यांगना प्राची पल्लवी साहू के नृत्य को देखकर दर्शकों ने खूब सराहा. प्राची की मां फिलवक्त बिहार में आईजी के पद पर तैनात है. वे बिहार के कई जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं आईपीएस अधिकारी की बेटी की ऐसी प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा है. नृत्यांगना प्राची पल्लवी साहू ने बताया कि 5 साल की उम्र से ही नृत्य कर रही है. शुरुआत से ही नृत्य में काफी रुचि है. इस बच्ची का सबसे ज्यादा पसंद वेस्टर्न डांस करती है. इसके साथ ही धीरे धीरे कत्थक की ओर से रुझान हुआ है. जिसके बाद से लगातार कत्थक कर रही है. उस बच्ची का कहना है कि इस वर्तमान समय में लोग वेस्टर्न डांस देखना ज्यादा पसंद करते हैं.

कत्थक में काफी रुचि: इसलिए मेरी यह कोशिश है कि हम इतना अच्छा कत्थक डांस करे कि लोग वेस्टर्न डांस छोड़कर कत्थक देखने लगे. इसीलिए आज की प्रस्तुति में हमने वेस्टर्न और कत्थक दोनों विधा को मिलाकर नृत्य किया है. जिसे लोगों ने खूब सराहाना की है. मैं भविष्य में बहुत अच्छी कत्थक नृत्यांगना बनना चाहती हूं. हमारी मां पुलिस अधिकारी है. इससे हमारी नृत्य करने में कहीं कोई बाधा नहीं है. उनके अधिकारी होने के बावजूद हमारी रुचि नृत्य में है. जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग को हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें अंतराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव जैसे कार्यक्रम में प्रस्तुति करने का मौका दिया.

एसपी ने भी की सराहना: वही प्राची की मां आईपीएस अधिकारी अनुसुईया रण सिंह साहू ने कहा कि हमारी बच्ची 3 साल की उम्र से ही डांस कर रही है. जब हमलोग कोई फिल्म देख कर आते थे. तब वह फिल्म में दिखाए गए डांस को घर आकर करती थी. उसकी रुचि को देखते हुए हमने उसे क्लासिकल डांस सिखाने का निर्णय लिया. पिछले कई सालों से वह क्लासिकल डांस सीख रही है. इसके साथ ही प्रस्तुति भी देती है. उन्होंने बताया कि इसकी सबसे ज्यादा रुचि वेस्टर्न डांस को क्लासिकल के माध्यम से कैसे प्रस्तुत किया जाए ? इसमें उसकी विशेष रूचि है. बच्ची के प्रयास को देखकर काफी खुशी हो रही है. बौद्ध महोत्सव जैसे कार्यक्रम में उसकी प्रस्तुति देखकर हमें बहुत अच्छा लगा है.

'हमारी बच्ची 3 साल की उम्र से ही डांस कर रही है. जब हमलोग कोई फिल्म देख कर आते थे. तब वह फिल्म में दिखाए गए डांस को घर आकर करती थी. उसकी रुचि को देखते हुए हमने उसे क्लासिकल डांस सिखाने का निर्णय लिया. पिछले कई सालों से वह क्लासिकल डांस सीख रही है. इसके साथ ही प्रस्तुति भी देती है'.- अनुसुईया रण सिंह साहू, आईपीएस अधिकारी

ये भी पढ़ें: बोले बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा- 'तिब्बती लोग भारत में शरणार्थी यह सौभाग्य की बात'


ABOUT THE AUTHOR

...view details