बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कल बोधगया पहुंचेंगे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम - ईटीवी भारत न्यूज

परम पावन दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) के आगमन परएसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि परम पावन दलाई लामा जी 22 दिसंबर को गया आएंगे. 29, 30 और 31 दिसंबर तक वे विश्व विख्यात कालचक्र मैदान में प्रतिदिन प्रवचन करेंगे. सुरक्षा के लिए वयापक इंतजाम किये गए हैं.

कल बोधगया पहुंचेंगे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा,
कल बोधगया पहुंचेंगे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा,

By

Published : Dec 21, 2022, 11:08 PM IST

एसएसपी हरप्रीत कौर का बयान

गया:तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया दौरे पर आ (Dalai Lama will reach Bodhgaya tomorrow) रहे हैं. इस बाबत जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं. दरअसल बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु परम पावन दलाईलामा कल भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया पहुच रहे हैं. बोधगया के कालचक्र मैदान में उनका तीनदिवसीय टीचिंग है. 29, 30 एवं 31 दिसंबर तक वे प्रतिदिन प्रवचन करेंगे. कोरोना काल के बाद परम पावन का यह पहला बोधगया प्रवास है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि परम पावन का प्रवचन सुनने हजारों श्रद्धालु विश्व के कोने-कोने से पहुचेंगे.

ये भी पढ़ें: भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

बोधगया हुआ सीसीटीवी कैमरा से लैस:इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) ने बताया की परम पावन दलाईलामा के सुरक्षा के लिए वयापक इंतजाम किये गए हैं. जहां वे ठहरेंगे वह जगह कई लेयर के सुरक्षा घेरा में रहेगी. पूरे बोधगया में सीसी टीवी कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. मोटरसाइकिल सवार सुरक्षाकर्मी लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. वाच टॉवर भी लगाया जा रहा है.

डीएसपी रैंक के अधिकारी होंगे मौजूद:परम पावन की सुरक्षा के लिए बाहर से भी कई कंपनी सुरक्षा बल के जवान यहां पहुच चुके हैं. मुख्य चौक-चौराहों पर डीएसपी रैंक के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उनके आगमन को लेकर बोधगया के कई स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया है. जिन लोगों को पास निर्गत किया गया है, वही लोग उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों को भी पास निर्गत किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं.



"दलाईलामा के सुरक्षा के लिए वयापक इंतजाम किये गए हैं. जहां वे ठहरेंगे वह जगह कई लेयर के सुरक्षा घेरा में रहेगी. पूरे बोधगया में सीसी टीवी कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. मोटरसाइकिल सवार सुरक्षाकर्मी लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. वाच टॉवर भी लगाया जा रहा है. परम पावन की सुरक्षा के लिए बाहर से भी कई कंपनी सुरक्षा बल के जवान यहां पहुच चुके हैं.":- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details