बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कालचक्र पूजा : विदेशियों की इसमें क्यों होती है आस्था, क्या है बौद्धों की विशेष पूजा

Bodhgaya news कालचक्र पूजा को बौद्ध श्रद्धालुओं का महाकुंभ कहा जाता है. इस प्रार्थना के महा उत्सव की अगुवाई तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरू दलाई लामा (Dalai Lama In Bodh Gaya) करते हैं. इस साल 29 से 31 दिसंबर तक स्पीच का कार्यक्रम रखा गया है. एक जनवरी 2023 को दलाई लामा चक्र पूजा में शामिल होंगे. आइये जानते है कि आखिर क्या है बौद्धों की विशेष कालचक्र पूजा.

बोधगया में कालचक्र पूजा
बोधगया में कालचक्र पूजा

By

Published : Dec 24, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Dec 24, 2022, 2:01 PM IST

बोधगया में दलाई लामा करेंगे कालचक्र पूजा

गया: बिहार के बोधगया में अब तक 18 बार कालचक्र पूजा आयोजित(Kalachakra Puja in Bodh Gaya) की जा चुकी है. मूल रूप से तिब्बत से कालचक्र पूजा की परंपरा शुरू हुई थी, उसके बाद कई देशों और भारत में कालचक्र पूजा (What is kalachakra puja) की शुरुआत हुई. इस पूजा में तांत्रिक साधना से विश्व शांति की कामना की जाती है. वहीं इसमें जीवित लोगों के लिए शांति और मृत लोगों के लिए मोक्ष की कामना की जाती है.

पढे़ं-बौद्ध मोनेस्ट्री प्रवास पर पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम

क्या है कालचक्र पूजा? : कालचक्र पूजा की अगुवाई बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा करते हैं. कालचक्र पूजा के आयोजन पर पूरे विश्व के बौद्ध श्रद्धालु जुटते हैं. जानकारी के लिए बता दें, कि जिस स्थान पर कालचक्र पूजा होती है, उसका नाम कालचक्र हो जाता है. कालचक्र पूजा में तांत्रिक पूजा होती है उसमें विशेष लोग ही भाग लेते हैं. पूजा के संबंध में बताया जाता है कि इसकी विधि के क्रम में जो सूत्र बोला जाता है, उसे पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जाता है. इस तरह एक पूरा चक्र बन जाता है. इसे कालचक्र पूजा कहा जाता है.



3 दिन की होगी टीचिंग: 22 दिसंबर को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे हैं. वह करीब 1 माह तक बोधगया में प्रवास करेंगे. इस क्रम में 3 दिन 29, 30 और 31 दिसंबर को बौद्ध धर्म गुरु कालचक्र मैदान में टीचिंग करेंगे. इसमें नागार्जुन का पाठ होगा और 21 तारा देवी का अभिषेक किया जाएगा. तिब्बती पूजा समिति से जुड़े आम जी बाबा ने बताया कि गुरु जी प्रवचन करेंगे और अभिषेक देंगे. वहीं नए साल में कालचक्र मैदान से बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए पूजा की जाएगी. इसमें 50 से 60 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे, जो कि पूरे विश्व से आते हैं. इसमें भाग लेने नेपाल, भूटान, यूरोप, अमेरिका समेत सभी देशों से श्रद्धालु आते हैं. बता दें कि 3 दिन की टीचिंग के दौरान बोधिसत्व की दीक्षा दी जाएगी.

कालचक्र पूजा का पहला दिन:कालचक्र पूजा के पहले दिन मंडला निर्माण के लिए धर्मगुरू द्वारा भूमि पूजन किया जाता है. उसके बाद तांत्रिक विधि विधान से मंडाला का निर्माण धर्मगुरू की देखरेख में बौद्ध लामाओं द्वारा किया जाता है. इसके लिए भूमि का चयन उत्तर-पूर्व दिशा में होता है. चयनित भूमि पर एक गड्डा खोदा जाता है और फिर इसी गड्डे से निकली मिट्टी से गड्डे को भरा जाता है. माना जाता है कि यदि मिट्टी गडडे से अधिक हो तो शुभ होता है. जबकि अगर कम पड़ जाए तो अशुभ होता है.

कालचक्र पूजा का दूसरा दिन:कालचक्र पूजा के दूसरे दिन मंडल स्थल को बुरी आत्माओं से दूर रखने के लिए लामाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया जाता है. फिर मंडाला के लिए पवित्र रेखा खींची जाती है. यानी मंडाला के इर्द गिर्द तिब्बती भाषा में श्लोक उकेरा जाता है. मंडाला निर्माण में तीन दिन का समय लग जाता है.

कालचक्र पूजा का तीसरा दिन:कालचक्र पूजा के अंतिम दिन धर्मगुरू के दीर्घायु की कामना की जाती है. और फिर मंडाला को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाता है. मंडाला निर्माण में लगे सामग्री को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है.

"गुरु जी प्रवचन करेंगे और अभिषेक देंगे. वहीं नए साल में कालचक्र मैदान से बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए पूजा की जाएगी. इसमें 50 से 60 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे, जो कि पूरे विश्व से आते हैं. इसमें भाग लेने नेपाल, भूटान, यूरोप, अमेरिका समेत सभी देशों से श्रद्धालु आते हैं. 3 दिन की टीचिंग के दौरान बोधिसत्व की दीक्षा दी जाएगी."- ओम जी बाबा, तिब्बती पूजा समिति

पढ़ें-बोधगया में महाकड़ाही: कालचक्र पूजा में रोज बनेगा 2 लाख 'फागलेप', 75 हजार लीटर चाय



Last Updated : Dec 24, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details