बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले दलाई लामा- USA और ईरान शांति से सुलझा सकते थे मामला, नहीं थी आवाज की जरूरत - दलाई लामा आएंगे पटना

महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में सभी जीवों के हित और विश्व शांति के लिए मंदिर पहुंचे दलाई लामा ने पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र बोधि वृक्ष को नमन किया. उन्होंने कहा कि लोगों को शांति, अहिंसा और करुणा का ज्ञान होना चाहिए. किसी को भी हिंसा की बात नहीं करनी चाहिए.

दलाई लामा
दलाई लामा

By

Published : Jan 17, 2020, 5:39 PM IST

गया:तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूएसए और ईरान के बीच जो विवाद चल रहा है, वो शांति से सुलझाया जा सकता था.

दलाई लामा ने कहा कि बड़ी से बड़ी घटनाओं को शांति से सुलझाया जा सकता है. उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलने की इच्छा जताई. बीते 24 दिसंबर से दलाई लामा बोधगया में ही थे. वे यहां से पटना के लिए जाएंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

दलाई लामा महाबोधि मंदिर पहुंचे

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में सभी जीवों के हित और विश्व शांति के लिए मंदिर पहुंचे दलाई लामा ने पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र बोधि वृक्ष को नमन किया. उन्होंने कहा कि लोगों को शांति, अहिंसा और करुणा का ज्ञान होना चाहिए. किसी को भी हिंसा की बात नहीं करनी चाहिए. इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिली.

दलाई लामा की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें: शाह के ऐलान पर RJD का तंज- 'नीतीश कुमार के आगे नतमस्तक हो गई BJP'

कार्यक्रम के लिए आएंगे पटना
बोधगया के बाद 2 दिवसीय कायर्क्रम में शामिल होने के लिए दलाई लामा विशेष विमान से पटना आएंगे. बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा 24 दिसंबर को बोधगया आए थे. उसके बाद 2 जनवरी से 6 जनवरी तक उन्होंने कालचक्र मैदान में बौद्ध भिक्षुओं के सामने विशेष शैक्षणिक प्रवचन दिया. जहां विश्व के 40 देशों के बौद्ध भिक्षुओं के साथ कुल 35 हजार श्रद्धालु प्रवचन में शामिल हुए. वहीं, प्रवचन 11 भाषाओ में प्रसारित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details