गया: ब्रिटिश कालीन इतिहास का साक्ष्य रहा गया जिला के टिकारी अनुमण्डल मुख्यालय स्थित डाकबंगला भवन वर्षों से जर्जर अवस्था में है. डेढ़ साल पहले भवन के जीर्णोद्धार को लेकर जिला परिषद द्वारा 91 लाख की राशि प्राक्कलित कर कार्य का शिलान्यास किया गया था. लेकिन अब तक इसका जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है.
डाकबंगला भवन की बदहाली को लेकर राजद के जिला उपाध्यक्ष सुरेश यादव ने भवन जीर्णोद्वार के नाम पर करोड़ो रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डाकबंगला को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. ब्रिटिश काल में बाहर से अतिथियों और पदाधिकारियों के आवासन के लिए बनाये गए डाकबंगला भवन एक समय में अपनी आकर्षक नक्काशी और सुंदरता के लिए क्षेत्र में पहचाना जाता था.
वर्ष 2019 में जीर्णोद्वार कार्य का हुआ था शिलान्यास
ब्रिटिश काल में डाकबंगले का निर्माण लगभग 2.5 एकड़ भूभाग में किया गया था. आजादी के बाद जिला परिषद के अधीन आए इस भवन को राम भरोसे छोड़ दिया गया. जो अबतक जर्जर अवस्था में है. टिकारी डाकबंगला के जीर्णोद्धार के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा 8 मार्च 2019 को कार्य का शिलान्यास किया गया था. टिकारी विधायक अभय कुमार सिन्हा ने इसका शिलान्यास किया था. जीर्णोद्वार कार्य की कुल लागत 91 लाख 35 हजार प्राक्कलित की गई थी.