गया: जिले में होलिका दहन के मौके पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. होलिका दहन के लिए रखी गई लकड़ी के बीच से सिलेंडर बम बरामद किया गया है. मामला परैया के बाली गांव का है. बम मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
बड़ी साजिश नाकाम, होलिका दहन के लिए रखी गई लकड़ी के बीच से मिला सिलेंडर बम
सोमवार की शाम को होलिका दहन का कार्यक्रम होने वाला है. इसको लेकर गांव में लकड़ी इकट्ठा की गई थी. जहां लकड़ी के बीच से सिलेंडर बम बरामद किया गया.
बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को होलिका दहन का कार्यक्रम होने वाला है. इसको लेकर गांव में लकड़ी इकट्ठा की गई थी. जहां लकड़ी के बीच से सिलेंडर बम बरामद किया गया. कहा जा रहा है कि होली के मौके पर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने पहुंच कर बम को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि होली को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किे गए हैं.