गया: शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप पुष्पा मार्केट स्थित एक मिठाई दुकान में अचानक 2 गैससिलेंडर ब्लास्ट हो गया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की आवाज से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: मिठाई दुकान में लगी भीषण आग, बांस के सहारे लोगों ने बचाई जान
'मार्केट के अंदर दवा, कपड़ा सहित अन्य दुकानें हैं. मार्केट के नीचले तले में एक होटल संचालित है. जिसके लिए खाद्य सामग्री बनाई जाती है, अचानक 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे दुकान में रखे कई तरह के सामानों की क्षति पहुंची है. कितने मूल्य की संपत्ति की क्षति हुई है इसका आकलन करने के बाद ही पता चल पाएगा'.- वेद प्रकाश चमन, पुष्पा मार्केट के मालिक
मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट ये भी पढ़ें...समस्तीपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से सात घरों में लगी आग, एक युवक की स्थिति गंभीर
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
पुष्पा मार्केट के मालिक ने कहा कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद अचानक आग लग गई. जिसने आस-पास की कई दुकानों को भी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में मार्केट के ऊपर घर में रह रहे बच्चों और महिलाओं को किसी तरह बाहर निकाला गया. इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.