गया: जिले में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सोमवार को रामपुर मोहल्ला स्थित 159 बटालियन के प्रांगण में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही उनकी शहादत को याद किया गया. वहीं, इस अवसर पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह, उप कमांडेंट मोतीलाल, मेडिकल अधिकारी रोहिणी कुमारी और अन्य जवान उपस्थित रहे.
जवानों की वीरता को सलाम
सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार ने कहा कि स्मृति दिवस के मौके पर हम शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं. साथ ही उनकी शहादत को याद करते हैं. उन्होंने बताया कि आज के दिन सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे. उन शहीदों को हम याद कर उन्हें नमन करते हैं और उनकी वीरता को सलाम करते हैं.
जवानों को दी गई श्रद्धांजलि नक्सल विरोधी अभियान चलाया
सीआरपीएफ अपनी शौर्य गाथाओं के कारण दिन-प्रतिदिन अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ विश्वास के साथ नई उचाईयों को हासिल कर रहा है. यह बल इसकी कार्यप्रणाली और गतिविधियों की दृष्टी से राज्यों के नक्सल विरोधी ऑपरेशनों और आंतरिक कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफल साबित हो रहा है. वहीं, इस बटालियन ने लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए हैं. जिसके कारण आज वर्तमान समय में नक्सलवाद पर काफी हद तक रोक लग गया है.
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई 10 जवानों ने किया था प्राण न्योछावर
कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग में समुद्र तल से करीब 16 हजार फीट उंचाई पर सीआरपीएफ बल की एक छोटे गश्ती दल पर भारी संख्या में चीन सेना ने हमला किया था. इस आकस्मिक हमले का डटकर सामना करते हुए केरिपु बल के 10 जवानों ने मातृभूमि के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया था. इस घटना ने हॉट स्प्रिंग को केरिपु बल के लिए एक पवित्र स्थान बना दिया है. तभी से 21 अक्टूबर को पुरे भारत वर्ष में 'पुलिस स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाता है.