गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2019 के दौरान बुधवार को फल्गु नदी के तट पर और सीताकुंड पिंडवेदी के पास सीआरपीएफ-159 बटालियन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया.
गया: पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी के तट पर तीर्थ यात्रियों के लिए CRPF ने चलाया स्वच्छता अभियान - pritrupaksh mela 2019
सीआरपीएफ-159 बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार ने कहा कि स्वच्छता रखना हमारी संस्कृति और परंपरा है. यही वजह है कि हमारे जवानों के ने मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया है.
पिंडदानियों की सेवा के लिए की सफाई
सफाई अभियान में सीआरपीएफ के कमांडेंट निशित कुमार, द्वितीय कमांडेंट अवधेश कुमार, कमान अधिकारी सोहन सिंह, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल सहित कई अधिकारी और जवान शामिल हुए. पिंडदानियों की सेवा के लिए आगे आए सीआरपीएफ के जवानों ने नदी की व्यापक रूप से साफ सफाई की.
'चलते रहना चाहिए सफाई अभियान'
स्वच्छता अभियान दौरान सीआरपीएफ-159 बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि स्वच्छता रखना हमारी संस्कृति और परंपरा है. यही वजह है कि हमारे जवानों ने मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया. इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है. ऐसे में तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए हमारे जवानों ने सफाई अभियान चलाया है. ताकि पिंडदानियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि इस तरह का सफाई अभियान चलते रहना चाहिए.