गया: जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज प्रखण्ड के छकरबनधा पंचायत के केन्दुआ गांव में रविवार को सीआरपीएफ जवानों ने सैकड़ों फलदार और छायादार पेड़ लगाए. ये पौधारोपण अभियान सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के तरफ से चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेड अवधेश कुमार ने किया.
बता दें कि सीआरपीएफ जवानों की ओर से इन दिनों इलाके में लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. डिप्टी कमांडेड अवधेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक साल के तरह इस बार भी एक सौ से अधिक पौधा लगाया गया है. लगभग दो हजार पौधा लगाने का इस बार लक्ष्य रखा गया है. पर्यावरण को लेकर सीआरपीएफ काफी सजग है.