बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Road Accident : गया में सड़क हादसे में CRPF जवान की मौत, छुट्टी पर आया था घर - गया में सड़क हादसा

गया में सड़क हादसा हो गया. सोमवार शाम को हुए हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी. वह छुट्टी पर घर आया था. परिवार में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 11:03 PM IST

गया : बिहार के गया में सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत मथुरापुर के समीप एक ट्रक ने बुलेट सवार सीआरपीएफ जवान को ठोकर मार दी. इस घटना में जवान की मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. जानकारी के अनुसार मृतक सीआरपीएफ जवान श्याम नंदन कुमार यादव कोच थाना के तरारी टोला गोपालपुर के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें - Gaya Road Accident : जल्दबाजी ना करें, वरना ऐसे ही मौत हो जाएगी, देखें Video

गया में सीआरपीएफ जवान की मौत :बताया जा रहा है कि सोमवार की संध्या को श्याम नंदन बुलेट बाइक से कासमा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी. यह घटना स्टेट हाईवे 69 पर मथुरापुर गांव के समीप हुई. ट्रक की टक्कर के बाद बुलेट सवार सीआरपीएफ जवान को गंभीर हालत में मथुरापुर से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

छुट्टी पर गांव को आए थे :बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान श्याम नंदन कुमार यादव इन दोनों छुट्टी पर आए थे. अपने गांव कोच थाना के तरारी टौला गोपालपुर में रहने के दौरान वे सोमवार की संध्या को बाइक से कासमा गांव की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हुआ. सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

''सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान श्यामनंदन यादव की मौत हो गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीआरपीएफ जवान अपनी बुलेट बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रक ने ठोकर मार दी. घटना में उनकी मौत हुई है. घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं, चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- देवेंद्र कुमार पांडे, थानाध्यक्ष, गुरारू

ABOUT THE AUTHOR

...view details