गया (इमामगंज): डुमरिया के शेवरा में सीआरपीएफ नेग्रामीणों के बीच सामाग्री बांटे. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ पटना रेंज के संजय कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले तीन बैरक भवनों का उद्घाटन फीता काटकर किया.
'सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा बल और आम जनता के बीच के फासले को कम कर मधुर संबंध को विकसित करना है. ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित कर विकास में भागीदारी को सुनिश्चित करना है. नक्सल समस्या के कारण वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है. नक्सलियों के खौफ और दहशत के कारण यह क्षेत्र सरकार की विकास कि नीतियों से वंचित था. स्थानीय लोगों में भय और डर का माहौल था. सीआरपीएफ कैंप लगने के बाद क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों में तेजी आई है.'-संजय कुमार, सीआरपीएफ पुलिस उपमहानिरीक्षक पटना रेंज