गया:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के ठीक एक दिन पहले सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के रौशनगंज थाना क्षेत्र के मंजरी कला गांव में दो केन बम बरामद कर उन्हें डिफ्यूज कर दिया है.
नक्सलियों की साजिश नाकाम
नक्सलियों ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में दो केन बम प्लांट किए थे. चुनाव के मद्देनजर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जानकारी के अनुसार नक्सलियों की सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना थी. लेकिन समय रहते नक्सलियों के इरादों को सुरक्षाबल ने ध्वस्त कर दिया.सीआरपीएफ और जिला पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया. वहीं, बम मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.