गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के बरबाडीह स्थित सीआरपीएफ कोबरा बटालियन205 के अधिकारियों ने जरूरतमंंदों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया. मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने इस कोरोना के बारे में जागरूकता संक्रमण भी चलाया.
गया: CRPF 205 बटालियन के जवानों ने बाराचट्टी प्रखंड में लगाया मेडिकल कैंप, राशन का भी किया वितरण - सूखा राहत सामग्री का वितरण
कोबरा 205 के कमांडेन्ट दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है. यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. सरकार ने लोगों को इस महमारी से बचाने के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया है.
![गया: CRPF 205 बटालियन के जवानों ने बाराचट्टी प्रखंड में लगाया मेडिकल कैंप, राशन का भी किया वितरण बाराचट्टी प्रखंड में CRPF 205](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6762820-823-6762820-1586686004113.jpg)
दवाइयों का मुफ्त वितरण
दरअसल, सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 के अधिकारियों और जवानों ने अति नक्सल प्रभावित दोवाट गांव में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता कैंप और राशन वितरण किया. मौके पर जवानों ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारियां दी. वहीं, विभाग के चिकित्सकों ने दुसरे प्रदेशों से वापस आए लोगों के स्वास्थ्य जांच भी किया. राहत कैंप में पुलिस ने लगभग 500 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवाइयों का वितरण भी किया.
'खतरानाक वायरस है कोरोना'
मौके पर कोबरा 205 के कमांडेन्ट दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है. यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. सरकार ने लोगों को इस महमारी से बचाने के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया है. लॉकडाउन से सरकार को कोई फायदा नहीं है. इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान है. सरकार की पहली प्रथमिकता लोगों की जान बचानी है. इसलिए इस महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करे.