बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CRPF की 159वीं बटालियन ने गरीबों के बीच भोजन पैकेट का किया वितरण

सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के डीआईजी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ की टीम हर कदम पर गया के लोगों के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे जवान जागरूकता अभियान के साथ ही गरीबो और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं.

By

Published : Mar 29, 2020, 6:59 PM IST

crpf टीम ने गरीबों के बीच भोजन पैकेट का किया वितरण
crpf टीम ने गरीबों के बीच भोजन पैकेट का किया वितरण

गया: जिले में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के जवान कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही गरीबों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच भोजन पैकेट का भी वितरण कर रहे हैं.

CRPF टीम लगतार लोगों को कर रही जागरुक
बता दें कि सीआरपीएफ के जवान चार दिनों से लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में गया जंक्शन परिसर,विष्णुपद, रोड साइड झुग्गी झोपड़ी में सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने भोजन पैकेट वितरण किया. सीआरपीएफ के इस काम को देखकर शहर वासियों में खुशी की लहर है. स्थानीय प्रशासन से लेकर आम जनता तक सीआरपीएफ की तारीफ कर रहे हैं.

गरीबों और जरुरतमंदों के बीच पहुंचा रहे मदद
सीआरपीएफ के डीआईजी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ की टीम हर कदम पर गया के लोगों के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे जवान जागरूकता अभियान के साथ ही गरीबो और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इस वायरस से बचने के लिए और बचाने के लिए जो मुमकिन कार्य होगा वो करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details