बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : भोजपुरी गाने पर जमकर झूमे जवान और अफसर, CRPF 159 बटालियन को मिली है ट्राॅफी - ETV Bharat Bihar

कहते हैं अगर मौका हो तो खुलकर जश्न मनाया जाना चाहिए. कुछ ऐसा ही गया में देखने को मिला. सीआरपीएफ 159 बटालियन को मिली ट्रॉफी जब गया पहुंचा तो जवानों ने जमकर जश्न मनाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

CRPF
CRPF

By

Published : Apr 1, 2023, 4:12 PM IST

कुछ इस तरह मनाया गया जश्न.

गया : बिहार के गया में सीआरपीएफ 159 बटालियन को पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी मिलने पर जश्न मनाया गया. जिले के नक्सल क्षेत्र इमामगंज में तैनात सीआरपीएफ 159 बटालियन कैंप में ट्रॉफी पहुंची, तो जवानों और अफसरों ने पुरजोर तरीके से जश्न मनाया. इस दौरान भोजपुरी गानों पर जवानों-अफसरों ने जमकर डांस भी किया. जवानों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ था.

ये भी पढ़ें - Bihar 10th Result 2023: गया की अंजली ने मैट्रिक परीक्षा में राज्यभर में टॉप टेन में बनाई जगह, आया छठवां रैंक

ट्रॉफी आने की खुशी में जमकर झूमे जवान और अफसर :नक्सल क्षेत्र इमामगंज स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के कैंप में देश की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन ट्रॉफी लाई गई. ट्रॉफी के कैंप में आते ही जवान और अफसर इस कदर खुश हुए कि सभी ने एक साथ मिलकर जमकर डांस किया. भोजपुरी गाने पर काफी देर तक यह जश्न चलता रहा. स्थानीय कैंप कमांडर अमिताभ कृष्ण ने भी कुछ इस तरह डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं, एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी जताई.

छत्तीसगढ़ में आयोजित समारोह में मिली है सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी :गौरतलब हो, कि बीते दिन छत्तीसगढ़ में आयोजित समारोह में गया स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक को देश की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन ट्रॉफी मिली है. यह ट्रॉफी केंद्रीय गृह मंत्री गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दी गई है. नक्सल के खिलाफ बड़ी उपलब्धियों को लेकर सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक ट्रॉफी का अवार्ड सीआरपीएफ 159 के कमांडेंट कुमार मयंक को मिला है.

''सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक ट्राॅफी का अवार्ड मिलने के बाद उसे इमामगंज कैंप में लाए जाने पर खुशी मनाई गई है. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. ट्रॉफी हमारे अधिकारी कुमार मयंक को दी गई है. ट्रॉफी के इमामगंज लाए जाने पर जवानों और अधिकारियों ने ट्रॉफी के साथ सेल्फी ली और एक दूसरे के साथ खुशी मनाई.''- अमिताभ कृष्ण, कमांडेंट सीआरपीएफ 159 बटालियन, इमामगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details