बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: बाजारों में उमड़ी भीड़, कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त

एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि लॉक डाउन लागू होने के बाद शहर के दुकानों में सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खाने पीने के सामान की जिले में कोई किल्लत नहीं है. लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं.

गया
गया

By

Published : Mar 25, 2020, 9:20 PM IST

गया: कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों में नहीं फैले इसके लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन होने के बाद गया शहर में दुकानों और गोदामों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खाद्य सामग्री की कालाबाजारी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कई दुकानों में छापामारी की.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक तरफ लोग सतर्क हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर लोग लॉक डाउन में भी खाद्य समाग्री इकट्ठा करने की होड़ मच गयी है. इस होड़ का फायदा दुकानदार उठाने में लगे हैं. दुकानदार तय मूल्य से अधिक दामों पर समानों को बेच रहे हैं. सामानों की कालाबाजारी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने गोदाम एरिया में छापेमारी की.

कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त

इस संबंध में सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि लॉक डाउन लागू होने के बाद शहर के दुकानों में सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खाने पीने के सामान की जिले में कोई किल्लत नहीं है. लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं. कालाबाजारी को लेकर गोदाम एरिया में छापेमारी की गई. वहां मुनाफाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत मिली थी. वहीं, सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पूरे शहर में इसका जायजा लिया गया. दुकानदारों को कहा गया है कि सामानों के मूल्य को एक बोर्ड पर लिखकर रखें, ऐसा नहीं करने पर कारवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details