गया: कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों में नहीं फैले इसके लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन होने के बाद गया शहर में दुकानों और गोदामों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खाद्य सामग्री की कालाबाजारी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कई दुकानों में छापामारी की.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक तरफ लोग सतर्क हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर लोग लॉक डाउन में भी खाद्य समाग्री इकट्ठा करने की होड़ मच गयी है. इस होड़ का फायदा दुकानदार उठाने में लगे हैं. दुकानदार तय मूल्य से अधिक दामों पर समानों को बेच रहे हैं. सामानों की कालाबाजारी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने गोदाम एरिया में छापेमारी की.