बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्घटना से नाराज भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला, CO को बनाया बंधक, SI घायल - SI गंभीर रुप से घायल

दुर्घटना में युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई में देरी होने से ग्रामीण नाराज हो गए. पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण लाठी डंडे बरसाने लगे. सभी सिपाही जान बचाकर इधर उधर भागे लेकिन एसआई रामपुकार चौधरी की भीड़ ने पिटाई कर दी.

gaya
शेरघाटी पुलिस पर जानलेवा हमला

By

Published : Apr 29, 2020, 9:29 PM IST

गया:जिले के के शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर स्थित राजा बीघा गाव के ग्रामीणों ने शेरघाटी पुलिस पर जानलेवा हमला किया है. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडे से धावा बोला. इस हमले में एसआई रामपुकार चौधरी बुरी तरह से घायल हो गए जबकि सीओ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. मौके से पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर भागे.

घायल एसआई का इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किया जा रहा है. एसआई ने बताया कि मंगलवार की रात बाइक की चपेट में आने से सरयू दास की मौत हो गई जो राजा बीघा गांव का ही रहने वाला है. सूचना पाकर पुलिस टीम पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेने गई. गांव पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया. इस दौरान लाठी डंडे बरसाने लगे. सभी सिपाही जान बचाकर इधर उधर भागे लेकिन एसआई रामपुकार चौधरी पकड़े गए.

घटना स्थल पर पहुंची कई थाने की पुलिस
इस मामले में शेरघाटी थानाध्यक्ष सागर कुमार ने बताया कि पुलिस पर हुए हमले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुआ, आमस, चेरकी थाने से पुलिस बल को भेजा गया. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच पहुंचाया. दरअसल, ग्रामीण पुलिस के देर से पहुंचने और कार्रवाई नहीं होने को लेकर गुस्साए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details