गया: शहरी क्षेत्र से निकलकर झपट्टामार गिरोह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय होने लगे हैं. अब तक बैंक से पैसा निकालकर जाने वालों का पैसा छीनने का मामला शहरों में ही देखा जाता था. मगर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की वारदात देखने को मिल रही है. मंगलवार को बेलागंज के एक किसान से बाइक सवार अपराधियों ने डेढ़ लाख रूपए छीन लिए और भागने में सफल रहे.
व्यवसायियों में खौफ का माहौल
घटना के बाद से इलाके में व्यवसायियों में खौफ का माहौल है. अपराधियों की गिरेबान तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज बाजार और प्राणपुर मोड़ के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए झपट्टा मारकर डेढ़ लाख रुपए छीनकर भाग गए.