गया: बिहार के गया में पाल गेस्ट हाउस के संचालक (Pal Guest House in Gaya) को अपराधियों ने गोली मारी है. पल्सर सवार अपराधियों इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. दोनों गोली जांघ के पास लगी है और घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना रविवार के रात की है. स्टेशन रोड में स्थित पाल गेस्ट हाउस के संचालक चंदन दुबे बोधगया से गया बाइक से लौट रहे थे. इसी क्रम में पहाड़पुर रोड नंबर 3 के पास अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. दो गोलियां उन्हें जांघ के पास लगते हुए निकल गई. दो गोली मारने के बाद पल्सर पर सवार होकर आए तीनों अपराधी मौके से भाग निकले. वहीं घटना की जानकारी के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है.
पढ़ें-Gaya Crime News : मर्डर करने के लिए की थी फायरिंग, पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक को दबोचा
जमीन का विवाद हुआ था:इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती चंदन दुबे ने बताया कि एक जमीन के मामले का बोधगया में विवाद था. कुछ लोग रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया था. इसे लेकर 112 पर डायल कर पुलिस से मदद भी मांगी थी. संभवत इसी विरोध को लेकर रेकी कर इस तरह की घटना को पल्सर सवार अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. उसने बताया कि उसे जान से मारने की अपराधियों की मंशा थी, लेकिन संयोग से दोनों गोली जांघ में लगते हुए निकल गई. फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने उसे भर्ती कराया गया है.