बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime: गया में पाल होटल के मालिक को बदमाशों ने गोली मारी, गया-बोधगया रोड पर वारदात - Gaya Crime News

बिहार के गया में पाल गेस्ट हाउस के संचालक (Operator of Pal Guest House in Gaya) को पल्सर सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है. बोधगया से बाइक पर लौटने के दौरान बदमाशों नेघटना को अंजाम दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में पाल गेस्ट हाउस के संचालक पर फायरिंग
गया में पाल गेस्ट हाउस के संचालक पर फायरिंग

By

Published : May 1, 2023, 7:17 AM IST

Updated : May 1, 2023, 9:22 AM IST

गया: बिहार के गया में पाल गेस्ट हाउस के संचालक (Pal Guest House in Gaya) को अपराधियों ने गोली मारी है. पल्सर सवार अपराधियों इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. दोनों गोली जांघ के पास लगी है और घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना रविवार के रात की है. स्टेशन रोड में स्थित पाल गेस्ट हाउस के संचालक चंदन दुबे बोधगया से गया बाइक से लौट रहे थे. इसी क्रम में पहाड़पुर रोड नंबर 3 के पास अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. दो गोलियां उन्हें जांघ के पास लगते हुए निकल गई. दो गोली मारने के बाद पल्सर पर सवार होकर आए तीनों अपराधी मौके से भाग निकले. वहीं घटना की जानकारी के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है.

पढ़ें-Gaya Crime News : मर्डर करने के लिए की थी फायरिंग, पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक को दबोचा

जमीन का विवाद हुआ था:इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती चंदन दुबे ने बताया कि एक जमीन के मामले का बोधगया में विवाद था. कुछ लोग रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया था. इसे लेकर 112 पर डायल कर पुलिस से मदद भी मांगी थी. संभवत इसी विरोध को लेकर रेकी कर इस तरह की घटना को पल्सर सवार अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. उसने बताया कि उसे जान से मारने की अपराधियों की मंशा थी, लेकिन संयोग से दोनों गोली जांघ में लगते हुए निकल गई. फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने उसे भर्ती कराया गया है.

"एक जमीन के मामले का बोधगया में विवाद था. कुछ लोग रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया था. इसे लेकर 112 पर डायल कर पुलिस से मदद भी मांगी थी. संभवत इसी विरोध को लेकर रेकी कर इस तरह की घटना को पल्सर सवार अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है."-चंदन दुबे, संचालक, पाल गेस्ट हाउस

अपराधियों की होगी गिरफ्तारी: वहीं मगध मेडिकल थानाध्यक्ष को घायल कारोबारी ने कुछ संदिग्ध के नाम भी बताए हैं, जिसमें रोशन यादव, आत्मा तिवारी, सुनील यादव का नाम शामिल है. पुलिस को बताया गया है कि इन्हीं से जमीन का विवाद चल रहा था. हालांकि पुलिस को यह भी बताया है कि गोली चलाने वाले लोग कौन थे, वह देख नहीं पाया. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पाल गेस्ट हाउस के संचालक चंदन दुबे को अपराधियों पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. गोली उसके जांघ में लगते हुए निकल गई है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस मामले में जल्द ही संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना पहाड़पुर रोड नंबर 3 के पास घटित हुई है.

"पाल गेस्ट हाउस के संचालक चंदन दुबे को अपराधियों पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. गोली उसके जांघ में लगते हुए निकल गई है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस मामले में जल्द ही संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष मगध मेडिकल थाना

Last Updated : May 1, 2023, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details