बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में अपराधियों ने युवक को सरेआम मारी गोली, परिजनों ने किया सड़क जाम - गया क्राइम

गया में बुनियादगंज सब्जी मंडी के समीप एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. मृतक की पहचान मुफसिल थाना अंतर्गत कुर्मी टोला निवासी अजय मेहता के बेटे रंजन कुमार के रूप में की गई है. अजय मेहता बुनियादगंज थाना क्षेत्र फड़पर स्थित सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता भी हैं. बता दें कि इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस पर पथराव भी की.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Apr 20, 2021, 8:34 AM IST

गया: गया जिले के मानपुर क्षेत्र के बुनियादगंज थाना अंतर्गत सब्जी मंडी के समीप एक पार्क में दिनदहाड़े एक 16 वर्षीय युवक को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को जेपीएन अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया किउसकी मौत काफी देर पहले हो गई है. मृतक की पहचान मुफसिल थाना अंतर्गत कुर्मी टोला निवासी अजय मेहता के बेटे रंजन कुमार के रूप में की गई है. अजय मेहता बुनियादगंज थाना क्षेत्र फड़पर स्थित सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता भी हैं.

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार

पुलिस पर किया पथराव
मौत की खबर के बाद आक्रोशित लोगों ने बुनियादगंज टीओपी के समीप शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान मृतक के परिजनों व समर्थकों द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की जा रही थी. घटना के बाद लोगों के आक्रोश के बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव कर माहौल को अशांत बनाने की कोशिश की गई. बता दें कि हंगामा कर रहे लोग एएसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

दंगा नियंत्रण दल भी पहुंचा
स्थिति की गंभीरता को देख दंगा नियंत्रण दल पहुंचा. दिनदहाड़े युवक की हत्या व टीओपी के घेराव के साथ पुलिस पर रोड़ेबाजी की सूचना पर दंगा नियंत्रण दल के साथ पहुचे एएसपी व डीएसपी द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- मधुबनीः छापेमारी में पुलिस ने जब्त की 1400 बोतल शराब, फरार हो गए तस्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details