गया:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पहसी लेन में एक युवक की हत्याकर उसका शव रेल पटरी पर फेंक दिया गया. युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती आखडा के रहने वाले राजा के रूप में की गई है. हत्या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है.
गया: युवक की गोली मारकर हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पटरी पर फेंका - अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज
गया में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए युवक के शव रेल पटरी पर फेंक दिया.
रेल पटरी से युवक का शव बरामद
एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती आखडा के रहने वाले गाड़ी मेकेनिक राजा का शव परिजनों ने दोपहर को रेल पटरी पर देखा. परिजन शव को उठाकर घर ले आए. वहीं, इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी मिला तो पुलिस ने मृतक के घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा दिया.
दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारने की बात सामने आयी है. घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं. उनकी ओर से मामले का जांच की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि मकान की बिक्री के विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की ओर से बताए गए आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी. जिसमें शामिल दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है.