बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इमामगंज में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा - गया की ताजा खबर

इमामगंज में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से गुस्साए परिजनों ने डुमरिया पटना से स्टेट हाईवे-69 इमामगंज-डुमरिया के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

महिला की गोली मारकर हत्या
महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 22, 2020, 5:16 PM IST

गया (इमामगंज): जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के नगमा पथरा गांव में रविवार की देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई. वहीं, इस घटना के बाद इलाज के लिए गया एनएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान नगमा पथरा गांव निवासी 40 वर्षीय सरिता देवी पति अभय कुमार सिंह के रुप में हुई है.

गोली मारकर महिला की हत्या
परिजनों ने बताया कि रविवार की रात महिला गाय को चारा-पानी देने के लिए घर के बाहर निकली थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार रहे दो हथियारबंद अपराधियों ने महिला के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. घर के लोगों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले. वहीं, हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने डुमरिया पटना से स्टेट हाईवे-69 इमामगंज-डुमरिया के पास जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया.

महिला की गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और परिवारों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. इस जाम के कारण कई घंटों तक वाहनों का आवागमन ठप हो गया. जाम की सूचना मिलते ही इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नजर एजाज अहमद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, कोठी थानाअध्यक्ष अवध किशोर और अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने सड़क जाम को हटाना चाहा तो ग्रामीण विरोध करते हुए एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. वहीं, एसडीपीओ के काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार का फर्द बयान मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details