गया: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मारूफगंज के नाला रोड में कांग्रेस नेता आजमी बारी के भाई को दो अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया. फहमी बारी जुमा का नमाज अदाकर कर घर लौट रहे थे. उसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने उनके फायरिंग शुरू कर दी. घटना में आजमी बारी के अलावा वहां मौजूद एक युवक को भी गोली लगी है. दोनों घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंःएक मर्डर से भोजपुर में गैंगवार की आशंका, पढ़ें... जिगरी दोस्त बूटन और रंजीत की जानी दुश्मन बनने की कहानी